यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNHC) की बैठक में रूस पर जोरदार हमला करने के साथ ही यूएनएचसी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सवाल उठाया कि यूएनएससी को जो सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए, वह कहां है? उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस (Russia) की हरकतों का परिणाम द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) की समाप्ति के बाद से सबसे भीषण युद्ध अपराधों के रूप में देखने को मिल रहा है.
जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस यूक्रेन को 'मूक दास' बनाना चाहता है और कहा कि रूस को उसकी हरकतों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया, महिलाओं से उनके बच्चों के सामने बलात्कार किया गया और मार डाला गया. उन्होंने बुचा का भी जिक्र करते हुए कहा कि बुचा में रूसी सेना ने जो किया वह क्रूरता है. रूसी सैनिकों के काम आतंकवादियों से अलग नहीं हैं.