रूस-यूक्रेन युद्ध अब आठवें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच रूसी सेना खारकीव में तबाही मचाने के बाद तेजी से राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है. रूसी सेना के कदम विनाश के निशान छोड़ते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. editorji आपके लिए लेकर आया है 300 सेंकेड में इस पूरे युद्ध की टाइमलाइन...इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे हर गुजरते दिन के साथ यूक्रेन तबाह होता जा रहा है.
ये भी देखें । Russia Ukraine War: भारतीयों को ‘मानव ढाल’ बनाने के रूसी दावे पर सवाल, भारत ने ही कर दिया खारिज