Ukraine-Russia war: यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर पिछले कई दिनों से जारी रूसी बमबारी के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है. जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin)के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. ‘यह मिलने का समय है, बात करने का समय. मैं चाहता हूं कि खासकर मॉस्को में हर कोई मेरी बात सुने. लेकिन साथ ही चेतावनी दी है कि अगर बातचीत नाकाम होती है तो इसका मतलब है कि तीसरा विश्व युद्ध (Third World War) होना तय है.
दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूसी सेना ने ऑफर दिया है कि यूक्रेन - Mariupol में आत्मसमर्पण कर दे तो युद्ध पर विराम लग सकता है, लेकिन यूक्रेन ने इससे इनकार कर दिया है.
बता दें कि मारियुपोल (Mariupol) अजोव सागर के पास यूक्रेन की एक पोर्ट सिटी (बंदरगाह) है. इसे चारों तरफ से रूस के सैनिकों ने घेर रखा है. रूस ने इस शहर को बाकी यूक्रेन से कट कर दिया गया है. यहां कुछ लोग बंकर में छिपे हुए हैं, जिन्हें भारी बमबारी का सामना करना पड़ रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुताबिक रूस, मारियुपोल में वॉर क्राइम को अंजाम दे रहा है. वहां के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है. रूस के इस अत्याचार को दुनिया पीढ़ियों तक याद रखेगी.