रूस ने यूक्रेन के मारियूपोल ( Ukraine's Mariupol ) में बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. मारियूपोल में यूक्रेन की एक पूरी ब्रिगेड ने ही रूस के आगे घुटने टेक ( Ukrainian Brigade Surrender in Mariupol ) दिए हैं. यूक्रेन की 36वीं मरीन ब्रिगेड ने सरेंडर कर दिया है. इस सरेंडर में 1026 सैनिकों ने घुटने टेके. 162 यूक्रेन अफसर भी सरेंडर करने वालों में शामिल हैं.
रूस का दावा है कि दोनेत्स्क के बागियों की घेराबंदी में उसे कामयाबी मिली है.
अब क्रीवरी निशाने पर || War at Kryvyi Rih
क्रीवरी, खैरसॉन के पास है. यहां से 50 किलोमीटर दूर रूस की सेना है. इकोनॉमिक हब और स्टील सेंटर क्रीवरी, प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की का भी इलाका है. क्रीवरी में लड़ाई लगातार जारी है और समंदर से आवागमन बिल्कुल रुक गया है. यहां एक तरह से आर-पार की लड़ाई है.
ये भी देखें- Russia Ukraine war: खारकीव में रूसी सेना का कहर, वीडियो में देख तबाही का मंजर