Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस का विवाद अब अपने चरम पर पहुंच गया है. यूक्रेन बॉर्डर (Border) पर 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक (Army) तैनात हो गए हैं. साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं. साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं. सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि 16 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किया जा सकता है. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि वह बातचीत के माध्यम से हर तरह के विवाद को सुलझाना चाहते हैं.
वहीं अमेरिका ने भी बिना किसी चेतावनी के रूस की ओर से हमला किए जाने की आशंका जताई है और अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे तुरंत यूक्रेन छोड़ दें.
यह भी पढ़ें: Emergency In Canada: कनाडा में इमरजेंसी लागू, विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए PM ट्रूडो ने उठाया कदम
अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, रूस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है.