Russia-Ukarine War: यूक्रेन में रूस (Russia Ukarine) की सेना की ओर से किया गए बलात्कार और यूक्रन के नागरिकों के साथ यौन हमले को लेकर बड़ी बात सामने आई है. इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र की दूत प्रमिला पैटन (Pramila Patten) ने कहा कि मास्को की सेना के लिए 'बलात्कार' और 'यौन' हमले रूस की "सैन्य रणनीति" का हिस्सा है. यह बातें उन्होंने शनिवार को न्यूज ऐजंसी एएफपी को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं. प्रमिला पैटन ने कहा कि रूसी सैनिकों (Russian Army) ने 'वियाग्रा' खाकर यूक्रेनी औरतों का रेप किया.
अमानवीय बरताव जानबूझकर किया गया
प्रमिला पैटन ने इस दौरान कहा कि पीड़ितों के साथ यह अमानवीय बरताव जानबूझकर किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया, कि जब आप महिलाओं को वियाग्रा से लैस रूसी सैनिकों के बारे में गवाही देते सुनते हैं. तो यह साफ हो जाता है कि यह एक सैन्य रणनीति है. इस बीच शनिवार को रूसी सैन्य प्रशिक्षण मैदान में बंदूकधारियों ने ग्यारह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यूक्रेन पर हमले के बाद से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना को ताजा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: President xi Jinping: चीन में तीसरी बार होगी शी जिनपिंग की ताजपोशी!, सीपीसी की बैठक में होगा फैसला
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध तेज
बता दें कि हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को तेज कर दिया है. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी रूस ने मिसाइलों की बरसात की थी. गौरतलब है कि बीते दिनों रूस और क्रीमिया से जोड़ने वाले एक पुल को बम धमाकों से उड़ा दिया गया था. इसी के खिलाफ रूस ने यूक्रेन पर हमला तेज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Andheri bypoll: निर्विरोध चुना जाएगा उद्धव का उम्मीदवार, BJP ने भी किया रुतुजा लटके का समर्थन