Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध को करीब 1 साल पुरे होने को है. एक साल के बाद भी रूस को यूक्रेन पर सफलता नहीं मिल पाई. इस बीच राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कई बार परमाणु हमले की धमकी भी दी. इस पर भी यूक्रेन पीछे नहीं हटा. लेकिन अब पुतिन आर-पार के मूड में नजर आ रहें हैं. दरअसल पिछले दिनों पुतिन के दो बॉडीगार्ड्स को न्यूक्लिअर ब्रीफकेस (nuclear briefcase) के साथ देखा गया. माना जा रहा है कि इनमें से एक ब्रीफकेस फोल्ड-उप शील्ड (Fold-Up Shield) थी. जिसमे अगर कहीं फायरिंग की घटना होती है तो राष्ट्रपति को सुरक्षा दी जा सके. वहीं दूसरे ब्रीफकेस में परमाणु हमले के लिए लॉन्चिंग बटन (Launching button for nuclear attack) था.
Joe Biden FBI Raid: FBI ने फिर की राष्ट्रपति बाइडेन के घर की तलाशी, नहीं मिले गोपनीय दस्तावेज