रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine Crisis) को 40 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में रूस का बर्बर चेहरा सामने आया है. उसने यूक्रेन के शहरों में हमले तेज कर दिए हैं. इसी बीच यूक्रेन से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन (drone) एक सैनिक का पीछा कर रहा है और ड्रोन को चकमा देने के लिए सैनिक तेजी से भाग रहा है. वीडियो में दिख रहा ये सैनिक रूस का है.
दरअसल इस ड्रोन को यूक्रेन सेना (ukraine army) कंट्रोल कर रही थी. और रूसी सैनिक ड्रोन को चकमा देकर अपनी यूनिट तक पहुंचना चाहता था, लेकिन सैनिक अनजाने में ड्रोन को अपनी यूनिट तक ले जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रूसी सेना ने सड़क किनारे एक छोटा सा शिविर बना लिया है, और एक बंकर से सैनिक ड्रोन पर हमला कर उसे मार गिराने की कोशिश करते हैं.