रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukrain War) के बीच ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो बता रही है कि यूक्रेन (Ukrain) में हालात कितने बुरे हो चुके हैं. सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल इस तस्वीर में बच्ची की पीठ पर उसका नाम- पता-फोन नंबर लिखा है. बच्ची की पीठ उसकी मां ने ये सब कुछ इसलिए लिखा, ताकि अगर वो रूसी हमले में मारी गई तो उसकी पहचान हो सके. बच्ची को किसे सौंपना है ये बात लोगों को पता हो. इस फोटो को अनास्तासिया लैपटिना (Aleksandra Mako) ने ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा कि 'यूक्रेनी में मांएं अपने बच्चों के शरीर पर रिश्तेदारों का नाम-पता लिख रही हैं, ताकि वे युद्ध में मारी जाएं और उनके बच्चे बच जाएं तो वे अपनों तक पहुंच सकें. इन हालात में भी यूरोप अभी गैस पर बहस कर रहा है.' वायरल तस्वीर में दिख रही बच्ची का नाम वेरा मकोवी है और उसकी मां साशा मकोवी ने ये सब लिखा है. साशा ने तीन दिन पहले अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. लैपटिना ने ट्विटर पर साशा के पोस्ट को ही मेंशन किया है.