दुनिया की सबसे मशहूर टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. इसके साथ ही टाइम मैगजीन ने जेलेंस्की की तस्वीर को कवर पेज पर छापा है. बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से जंग में पुतिन से लोहा ले रहे हैं. दोनों देशों के बीच यह जंग पिछले 10 महीनों से जारी है.
जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यूक्रेन की आवाज को बुलंदी से रखा है और यूक्रेन पर युद्ध थोपने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन के कदम की कड़ी निंदा की है और उन्हें हमलावर करार दिया है.
दरअसल यूक्रेन की सेना अपने से कई गुना बड़ी रुसी सेना का पूरी ताकत से मुकाबला कर रही है और जेलेंस्की सैनिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं.