दिल्ली के श्रद्धा वलकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) और मथुरा के आयुषी यादव हत्याकांड (Ayushi Yadav murder case) की चर्चा के बीच यूएन चीफ (UN chief) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उनके मुताबिक दुनिया में हर 11 मिनट में एक महिला की हत्या की जा रही है. अहम ये भी है कि उन्हें उनके प्रेमी, पति, पार्टनर या परिवार वाले ही मौत की नींद सुला रहे हैं.
यूएन चीफ के खुलासे में क्या?
हर 11 मिनट में होती है एक महिला की हत्या
ज्यादातर पार्टनर या घरवाले ही लेते हैं जान
ऑनलाइन उत्पीड़न का भी शिकार हो रही महिलाएं
हेट स्पीच, पोर्नोग्राफी और छेड़छाड़ जैसे अपराध बढ़े
मौलिक अधिकारों और आजादी का हो रहा है हनन
ये भी पढ़ें-'POK को वापस लेने के लिए को सेना को बस आदेश का इंतजार', उत्तरी कमान के प्रमुख ने दिया बड़ा बयान
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली इस तरह की हिंसा मानव अधिकारों का उल्लंघन हैं. उन्होंने सरकारों से अपील की है कि वे इसके लिए नेशनल एक्शन प्लान (National Action Plan) बनाएं और सिविल सोसायटी समूहों की मदद लें. गुटेरेस ने यह बयान 25 नवंबर को होने वाले 'एलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वूमन' से पहले कही. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है मुझे गर्व है कि हम सभी नारीवादी हैं.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: पत्नी रिवाबा के लिए रविंद्र जडेजा का रोड शो, फूलों की बारिश और पटाखों से हुआ स्वागत