अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार 5 अप्रैल को गाजा की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक उस समय थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई जब न्यूयॉर्क शहर में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया.
सयुक्त राष्ट्र द्वारा एक्स पर किये गए पोस्ट में, "सेव द चिल्ड्रेन" संगठन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जांटी सोएरिप्टो, संयुक्त राष्ट्र भवन में युद्धग्रस्त गाजा की स्थिति पर सुरक्षा परिषद को जानकारी दे रही थीं, तभी अचानक उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए. इसके बाद भी अध्यक्ष ने बोलना जारी रखा थोड़ी देर के बाद वहां बैठे एक अन्य शख्स ने कहा की 'जमीन हिल रही है' उस दौरान जांटी सोएरिप्टो कुछ देर के लिए रुकीं, जैसे ही झटके बंद हुए अध्यक्ष ने दुबारा बोलना शुरू किया.
बता दें शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी था. हालांकि इस भूकंप में किसी के घायल होने या क्षति की शुरुआती रिपोर्ट नहीं है.