अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों की तालिबानी झंडे के सामने खिंचवाई गई फोटो (UN Personnel's Pic With Taliban Flag) पर विवाद बढ़ने के बाद (UN) संयुक्ति राष्ट्र ने माफी मांग ली है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary General Antonio Guterres) के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, वो तस्वीर कभी नहीं ली जानी चाहिए थी.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद (Amina Mohammed) ने इस हफ्ते अफगानिस्तान की यात्रा की थी और अधिकारियों से मुलाकात कर महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की थी. ये तस्वीर उसी वक्त की है.
यहां भी क्लिक करें: Exercise Pralay: LAC पर चीन से टकराव के बीच पूर्वोत्तर में अभ्यास करेगी वायुसेना, राफेल-सुखोई होंगे शामिल