United kingdom: भारत और पकिस्तान सहित न जाने कितने ही देशों का बटवारा करने वाला मुल्क इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन, great britain) आज खुद बटवारे की दहलीज ( will britain be divided) पर खड़ा है. एक बार फिर स्कॉटलैंड ने आजाद मुल्क बनाने की कवायद शुरु कर दी है. दरअसल, 37 साल के हमजा युसूफ (Humza Yousa) स्कॉटलैंड के नए प्रधानमंत्री (फर्स्ट मिनिस्टर) ( Humza Yousaf as Muslim first minister in Scotland) चुने गए हैं. जिसके बाद से ही यहां स्कॉटलैंड की आजादी (scotland wants to be a new nation) की चर्चा भी तेज हो गई है. बता दें कि यूसुफ ने चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को खूब हवा दी थी और कहा था कि अगर वो (फर्स्ट मिनिस्टर) यानि प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो स्कॉटलैंड को ब्रिटेन से अलग कर स्वतंत्र देश बनाने की दिशा में मजबूत कदम आगे बढ़ाएंगे.
Earthquake in Pakistan: भूकंप के झटकों से दहला बलूचिस्तान, मिट्टी के घर गिरने से 3 बच्चों की मौत