Yemen: यमन में हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) द्वारा भर्ती किये गए करीब 2,000 बच्चे (2,000 children) जनवरी 2020 से मई 2021 के बीच लड़ाई में मारे गए हैं. ईरान समर्थित विद्रोही युवाओं को लड़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये लगातार शिविरों का आयोजन कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के (United Nation) एक्सपर्ट्स ने एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
शनिवार को प्रसारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चार सदस्य समिति की एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा कि उन्होंने स्कूलों और एक मस्जिद में कुछ शिविरों की जांच की, जहां हूती विद्रोहियों ने अपनी विचारधारा का प्रसार किया है. साथ ही उन्होंने यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के साथ सात साल से चले आ रहे युद्ध में बच्चों की भर्ती के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: Prayagraj: फिर विवादों में धर्म संसद! 'रोको, टोको और ना मानने पर ठोक दो...'
समिति ने कहा कि उसे हूती विद्रोहियों द्वारा भर्ती किये गए 1,406 बच्चों की सूची मिली, जो 2020 में लड़ाई में मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 562 बच्चों की एक और सूची मिली है, जिनकी मौत जनवरी से मई 2021 के बीच हुई.