United Nations: रूस ने उत्तर कोरिया के खिलाफ लाए गये संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है. इससे संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों की निगरानी नहीं की जा सकेगी.
सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव के जरिए संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की एक समिति के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाना था, लेकिन रूस के वीटो लग जाने से ये अप्रभावी हो गया है.
पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव के पक्ष में 13 मत पड़े, रूस ने विरोध में वोट किया जबकि चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत वासिली नेबेंजिया ने मतदान से पहले परिषद को बताया कि पश्चिमी देश उत्तर कोरिया का ‘‘गला घोंटने’’ की कोशिश कर रहे हैं और उसके परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने में प्रतिबंध ‘‘अप्रासंगिक’’ साबित हुए हैं