संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को वैश्विक आतंकी घोषित किया है. लश्कर चीफ हाफिज सईद का बहनोई मक्की जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में कई आतंकी हमलों में संलिप्त रहा है.
अहम ये है कि भारत और अमेरिका अपने देशों के कानूनों के तहत पहले ही मक्की को आतंकी घोषित कर चुके हैं. ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने के बाद मक्की की संपत्ति जब्त होगी और उसकी यात्राओं पर प्रतिबंध भी प्रभावी हो गया है. मक्की भारत में युवाओँ को आतंकी संगठनों में भर्ती कराने जैसी गतिविधियों में भी शामिल रहा है.