UNSC Meeting: दिल्ली घोषणापत्र में UNSC की समिति ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की अपील की

Updated : Nov 05, 2022 22:25
|
Editorji News Desk

UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति ने शनिवार को आतंकी गतिविधियों को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की सदस्य देशों से अपील की है. साथ ही, भारत में आयोजित इस दो दिवसीय विशेष सम्मेलन में इस आतंकवाद से कहीं अधिक बेहतर तरीके से निपटने का संकल्प लिया.

इस बैठक में यूएनएसी और वैश्विक आतंक रोधी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. इसमें ‘दिल्ली घोषणापत्र’स्वीकृत करते हुए आतंकवाद की चुनौतियों और आतंकवाद को वित्त पोषण का मुकाबला करने में परिषद की प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध किया गया. घोषणापत्र में वैश्विक संस्था ने आतंकी उद्देश्यों के लिए सोशल मीडिया मंचों सहित इंटरनेट और अन्य आईटी के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई. 

समिति ने कहा कि ‘क्राउड फंडिंग’ जैसे मंचों का आर्थिक गतिविधियों में नई प्रयोग ने आतंकवादियों के वित्त पोषण का खतरा पैदा किया है. साथ ही, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर हमले के लिए आतंकवादियों द्वारा हवाई प्रणालियों के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की. 

आतंकवाद रोधी समिति ने सदस्य देशों से आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने और मानवाधिकार कानून सहित अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अपने दायित्वों का निरंतर निर्वहन करने का अनुरोध किया. इस बैठक में आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न प्रस्तावों के पूर्ण एवं प्रभावी रुप से लागू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत को जोर दिया. 

समिति ने यह बात दोहराई कि आतंकवाद अपने सभी रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है और वैश्विक स्तर पर इस बुराई से लड़ने की संपूर्ण कोशिश की प्रभावकारित और बढ़ाने में योगदान देने का संकल्प लिया. 

ये भी पढ़ें: Operation Lotus: 'AAP विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार, एक विधायक का 25 करोड़'

Terror attackUNSC

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?