अमेरिका ने शुक्रवार यानि 7 अक्टूबर को अपने देश के नागरिकों से भारत की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. बढ़ते 'अपराध और आतंकवाद' के नजरिए से भारत के कुछ हिस्सों में न जाने की भी सलाह दी गई है, इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर अहम है. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श (Travel Advisory) में भारत के यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया है.जो पहले की तुलना में कम है. यात्रा परामर्श पैमाने में एक से चार तक स्तर होते हैं जिसमें चार सबसे ऊंचा स्तर होता है.
अमेरिका ने जारी किया यात्रा परामर्श
ये भी देखें: अब यहां गांजा रखने और इस्तेमाल करने पर नहीं होगी जेल, हजारों अपराधियों की होगी रिहाई
जहां एक तरफ हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा का अमेरिका दौरा था .उसी के तुरंत बाद अमेरिका की भारत के लिए इस तरह की प्रतिक्रिया कहीं न कहीं अमेरिका का पाकिस्तान के प्रति झुकाव को साफ दर्शाता है.और अगर आगे बात की जाए तो अमेरिका के विदेश विभाग ने एक दिन पहले एक अलग परामर्श जारी करते हुए पाकिस्तान को तीसरे स्तर पर रखा था और अपने लोगों से भारत की यात्रा के बारे में पुनर्विचार करने को कहा.
अमेरिका ने भारत के यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर दो कर दिया
ये भी देखें: अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी से मचा हड़कंप, तीन लोगों को लगी गोली
ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है, "आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें." यात्रा परामर्श के अनुसार, "बलात्कार को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक अहम कारण बताया गया है. तो वहीं पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हिंसक अपराध जैसे यौन हमलों के मामलों का भी जिक्र किया है.