अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को अफ्रीकी देश सोमालिया में (US air strike in Somalia) एयरस्ट्राइक की. राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर दूर सोमाली शहर (Somali) के पास आतंकी ठिकाने पर हुए हमले में अल शबाब (Al-Shabab) के 30 लड़ाके मारे गए.
बता दें कि सोमालिया की सेना और अल शबाब के लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही है, जिसमें अमेरिका सोमालिया की सरकार (Somalia Government) की मदद कर रहा है और कई बार अल शबाब के आतंकी ठिकानों (Terrorist) का निशाना बना चुका है.
यहां भी क्लिक करें: Taliban Flag: तालिबानी झंडे के सामने UN कर्मियों ने खिंचवाई तस्वीर, संयुक्त राष्ट्र ने मांगी माफी