अमेरिका(US) का एक कॉलेज सुर्खियों में बना हुआ है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक न्यूयॉर्क(Newyork) स्थित बर्नाड गर्ल्स कॉलेज (Barnard Girls College) में छात्राओं (Girls) को गर्भनिरोधक गोलियां( Abortion Pills) बांटी जाएंगी. कॉलेज के इस कदम को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मशहूर रो बनाम वेड केस((Roe Vs Wade) में 50 साल बाद पलटे कोर्ट के फैसले की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक ये सुविधा अगले साल से शुरू हो जाएगी.
दरअसल 24 जून 2022 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट(Us Supreme court) ने गर्भपात ( Abortion) को क़ानूनी तौर पर मंज़ूरी देने वाले 50 साल पुराने फ़ैसले को पलट दिया था. 50 साल पुराने रो बनाम वेड केस को पलटते हुए कोर्ट ने कहा था कि अमेरिकी परंपरा और संविधान में गर्भपात अधिकार के रूप में नहीं है. कई राज्यों ने गर्भपात पर इस फैसले का विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-Chinese Flying Car: दुबई में 'फ्लाइंग कार' ने भरी पहली उड़ान, जानें पब्लिक कैसे उठा सकेगी मजा?
वहीं बर्नाड कॉलेज के मैनेजमेंट का कहना है कि सभी छात्रों की हेल्थ सेवाओं और रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर को ध्यान में रखते हुए एक नए ढांचे को लागू किया गया है. उन्होंने इस मामले में आगे कहा कि बर्नाड न्यूयॉर्क में है, जहां गर्भपात पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कॉलेज इस सबके लिए तैयार नहीं रहेगा.
बता दें कि अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर इतना हुआ कि 15 अमेरिकी राज्यों के 60 क्लीनिकों में गर्भपात की सेवा बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali in America: राष्ट्रपति बाइडेन से पहले ट्रंप मनाएंगे दिवाली, रिजॉर्ट में आतिशबाजी का कार्यक्रम