चीन और अमेरिका (US-China Conflict) के बीच दो साल बाद यानि 2025 में भयंकर युद्ध हो सकता है. ये दावा अमेरिकी वायुसेना के शीर्ष जनरल एयर मोबिलिटी कमांड के प्रमुख जनरल माइक मिन्हान ने किया है. उन्होंने सेना के अधिकारियों को (US general warns of possible looming war with China) युद्ध की तैयारियों को लेकर आगाह किया है.
ये भी देखें: इमरान खान की हत्या की कौन रच रहा है साजिश? पूर्व राष्ट्रपति ने आतंकियों को दिए पैसे!
माइक मिन्हान ने कहा कि 2024 में ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव हैं और अमेरिकी में भी. अमेरिका के चुनावी माहौल में तल्खी रहेगी और ताइवान में चुनाव के वक्त चीन धरातल पर अपनी रणनीति उतारने के लिए मौके का फायदा उठाएगा. ऐसे में संभव है कि 2025 में दोनों देश आमने-सामने हों.
ये भी देखें: इजरायल में पूजा स्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, पुलिस ने बताया आतंकी हमला