चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का जे-11 विमान अमेरिकी वायुसेना द्वारा संचालित बड़े टोही विमान आरसी-135 के सामने से छह मीटर की दूरी से गुजर गया. आसमान में इन दोनों विमानों की टक्कर हो सकती थी लेकिन अमेरिकी पायलट ने अपनी कुशलता से दोनों विमानों को भिड़ने से बचा लिया. बता दें तो चीन दक्षिण चीन सागर को अपना क्षेत्र बताता है और उसमें उड़ान भरने वाले अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के विमानों को चुनौती देता रहता है.
ये भी देखें: म्यांमार में नोबेल विजेता नेता को 7 साल की सजा, अब जेल में कटेंगे पूरे 33 साल
बयान में कहा गया है कि अमेरिकी विमान ‘कानून के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर नियमित अभियान पर था.’ इसके मुताबिक,अमेरिकी विमान के पायलट ने अपनी कुशलता के जरिये दोनों विमान को भिड़ने से बचा लिया.बता दें तो इस तरह के व्यवहार के कारण 2001 में एक हवाई टक्कर हुई थी जिसमें एक चीनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और पायलट की मौत भी हो गई थी.
ये भी देखें: दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक, पाक के PM बोले- मां को खोने से बड़ा दुख नहींं