पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच अब अमेरिका (America) ने अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रेवल एडवाइजरी (New Travel Advisory) जारी की है. इस नई ट्रेवल एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को भारत-पाक सीमा ( Indo-Pak border) के 10 किमी दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है. हालांकि इसके पीछे भारत और पाकिस्तान के बीच सैनिक टकराव की आशंका जताई गई है.
गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तानी संसद में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्तवा पर वोटिंग से पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों को लिए यह ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है.
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी में कहा है कि अपराध और आतंकवाद के कारण भारत को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है. हालांकि भारत की यात्रा के जोखिम स्तर को कम करते हुए स्तर-3 से स्तर-2 किया जा रहा है.