अमेरिका (US Corona) में एक बार फिर से कोरोना वायरस और उसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भयानक रूप ले रहा है. आलम ये है कि, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन (Defense Minister Lloyd James Austin) भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसकी जानकारी खुद रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी है. उन्होंने किखा, मैं आज सुबह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. घर पर छुट्टी के दौरान लक्षण देखने के बाद मैंने टेस्ट के लिए रिक्वेस्ट की थी. मेरे अंदर लक्षण काफी मामूली है और डॉक्टर की तरफ से दिए गए सभी निर्देशों का मैं पालन कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें। Covid Vaccination: 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, 8 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिलने के बाद दुनियाभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी के साथ बढ़े हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक, 25 दिसंबर तक अमेरिका में 58.6 फीसदी लोगों तक ओमिक्रॉन वेरिएंट फैल चुका है.