काला सागर के ऊपर अमेरिकी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट के टकराने का समाचार है. इस बाबत अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान ने जानकारी दी कि काला सागर के ऊपर रूसी एसयू-27 लड़ाकू विमान अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से टकराया है जिसके बाद ड्रोन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
हालांकि, इस हादसे में रूसी जेट के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की बात सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना उस वक्त हुई जब ड्रोन और जेट अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे. इस मामले पर अमेरिकी सेना ने कहा कि रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन को जानबूझकर निशाना बनाया है.