कंप्यूटर में गड़बड़ी के चलते पूरे अमेरिका में उड़ानें (US flights news) रोक दी गई हैं. समाचार एजेंसी ANI ने CNN के हवाले से बताया है कि इसकी वजह से अमेरिका (America) में 12 सौ से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई हैं...हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये संख्या 4000 के करीब बताई जा रही हैं.
दरअसल अमेरिका में एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (air traffic control) के कंप्यूटरों में अचानक खराबी आ गई. फेडरल एविएशन एजेंसी के मुताबिक नोटिस टू एयर मिशन्स सिस्टम फेल हो गया है.
जिसकी वजह से पायलट तक संदेश भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया.