TikTok ban: यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (US House of Representatives) ने 13 मार्च को एक बिल पास किया, जिससे लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसके देश में 150 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं. बिल के अनुसार अगर ऐप के चीनी मालिक बाइटडांस ने छह महीने में अपनी अमेरिकी संपत्ति नहीं बेची तो ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
बिल अब सीनेट में जाएगा जहां इसकी संभावनाएं अस्पष्ट बनी हुई हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर कांग्रेस विधेयक पारित करती है तो वह इस पर हस्ताक्षर करेंगे.
सांसदों का तर्क है कि बाइटडांस पर चीनी सरकार का नियंत्रण है, जो जब चाहे अमेरिका में टिकटॉक के यूजर्स के डेटा तक पहुंच की मांग कर सकती है.
Nepal Politics: नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड' ने संसद में जीता विश्वास मत, जानें- कितने वोट मिले?