US Inflation At 4 Decade High: अमेरिका में महंगाई दर 41 साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. जून महीने के लिए जो महंगाई दर के आंकड़े घोषित हुए हैं उसके मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 9.1 फीसदी पहुंच गया है
जो नवंबर 1981 के बाद सबसे ज्यादा है. अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने महंगाई दर के ये आंकड़े जारी किए हैं. माना जा रहा है कि गैस, खाने-पीने की चीजें और घर के किराये में आई भारी उछाल के चलते अमेरिका में महंगाई दर चार दशकों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. महंगाई दर के इस आंकड़े के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका का फेडरल रिजर्व फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकता है. जिससे वहां कर्ज महंगा हो सकता है.
अमेरिकी महंगाई का भारत पर असर
अमेरिकी महंगाई का असर भारत पर भी पड़ेगा. आशंका जताई जा रही है कि निवेशकों के बाजारों से पैसा निकालने का सिलसिला तेज हो जाएगा इससे रुपए में कमजोरी आ सकती है साथ ही सामानों का आयात महंगा हो जाएगा.