अमेरिका के लेविस्टन में हुई गोलीबारी में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए. न्यूज एजेंसी ANI ने US Media के हवाले से ये जानकारी दी. गोलीबारी की इस घटना के बाद से ही शहर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने एक एक्टिव शूटर के होने की आशंका जताई थी लेकिन उन्होंने डिटेल्स को शेयर नहीं किया था. पुलिस ने लोगों से मदद मांगते हुए फेसबुक पर संदिग्ध की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो में शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए देखा जा सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी लेविस्टन में हुई गोलीबारी की घटना पर लगातार अपडेट ले रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ति की हैं.
Israel-Hamas War: इजरायल ने मांगा UN चीफ गुटेरेस का इस्तीफा, इस बयान पर हुआ विवाद...