टेक्सास की एक महिला को अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर मुकदमा करने के बाद 1.2 बिलियन डॉलर का हर्जाना दिया गया है. आपको बता दें कि टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड जैक्सन पर उसकी अश्लील तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर साझा करने का आरोप लगाया था.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अप्रैल 2022 में उत्पीड़न का मुकदमा दायर किया था. जिसमें बताया गया था कि एक्स बॉयफ्रेंड जैक्सन ने उसकी इंटीमेट पिक्चर्स ट्विटर,फेसबुक और यूट्यूब पर फैलाईं.
आगे महिला ने आरोप लगाया कि जैक्सन ने ड्रॉपबॉक्स के जरिए उसकी प्राइवेट पिक्चर्स उसके परिवार और दोस्तों को भेजीं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला के वकील ने बताया कि जैक्सन ने तस्वीरें, फिजिकल एब्यूज, डोमेस्टिक वायलेंस, सेक्सुअल एब्यूज को लेकर पोस्ट कीं थी.ह्यूस्टन जूरी ने कहा कि आरोपी जैक्सन ने टेक्सास के रिवेंज पोर्न कानून का उल्लंघन किया. जिसने बदले में दोषी को महिला को मेंटल टेंशन और दंडात्मक क्षति के लिए भुगतान करने का निर्देश दिया.
ये भी देखें: मोरारी बापू के कार्यक्रम में शामिल हुए 'प्राइड हिन्दू' पीएम ऋषि सुनक, कही ये बात