Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former president of america) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अमेरिका की एक अदालत ने 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को पलटने के प्रयासों के लिए ट्रंप को आरोपी माना है. डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार को चार महीने में तीसरी बार आपराधिक आरोप लगाए गए.
अभियोग में कहा गया है कि ट्रंप के चुनाव जीतने के दावे झूठे थे. उन्हें पता था कि उनके दावे गलत हैं फिर भी उन्हें दोहराकर व्यापक रूप से प्रसारित किया.
ये भी पढ़े: Biden Viral Video: समंदर किनारे शर्टलेस होकर एंजॉय करते दिखे जो बाइडन, तस्वीरें हुईं वायरल
उन्होंने देश में अविश्वास, जनता को भड़काने का माहौल बनाने और चुनाव प्रशासन में जनता के विश्वास को कम करने के लिए ऐसा किया. संघीय अभियोजकों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप इन साजिशों के जरिए सत्ता में बने रहना चाहते थे.