अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच ख़बर है कि अमेरिका के ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है.न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
दूतावास ने कहा कि पुलिस जांच चल रही है.हमारा भारत में परिवार के संपर्क में बना हुआ है.टीआरए सहित हरसंभव सहायता दी जा रही है.वहीं, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओहायो के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र उमा सत्य साई की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से काफी दुखी हूं.’’
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौतें बढ़ रही हैं.इससे पहले मार्च में, एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड इलाके से लापता हो गया था, जिसके कुछ दिन बाद पीड़ित के परिवार से फोन करके फिरौती मांगी गई थी.वहीं परिवार ने विदेश मंत्रालय से अपने बेटे को खोजने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें: Rajnath Singh On Terrorism: 'घर में घुसकर मारेंगे' रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को दो टूक