LAC पर चीन की बढ़ती दखलअंदाजी के बीच अब अमेरिकी संसद (US Parliament) में भारत के पक्ष में एक ऐसा बिल लाया गया है, जिससे चीन (China) का तिलमिलाना तय है.
ये भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala case: कार के साथ 12 Km तक कैसे घिसटती चली गई अंजलि, आखिर क्या फंस गया था...जानिए
अमेरिका के दो सांसदों जेफ मर्कले और बिल हेगर्टी ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग घोषित करने के लिए बिल पेश किया है, जिसका पारित होना भारत के लिए बेहद फायदेमंद होगा. हेगर्टी ने बताया कि बिल लाने का मकसद यह है कि आधिकारिक तौर पर अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा मानने लगे. साथ ही इस बिल में LAC पर चीन की बढ़ती आक्रामकता की निंदा और भारत की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की गई है.