America Plane Hijacking: अमेरिका के मिसिपीपी के टुपेलो शहर में प्लेन हाईजैक होने की खबर है. यहां पर पायलट ने शनिवार की सुबह वॉलमार्ट स्टोर पर विमान क्रैश कराने की धमकी दी. पायलट ने E911 (एटीसी) के साथ संपर्क किया और जानबूझकर वेस्ट मेन पर वॉलमार्ट में प्लेन क्रैश कराने की धमकी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और स्टोर को खाली करा लिया गया.
अमेरिका में प्लेन हाईजैक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टुपेलो पुलिस विभाग (टीपीडी) मामले से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. अमेरिकी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने सुबह करीब 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) शहर के ऊपर उड़ान भरी और विमान काफी देर से इलाके के ऊपर उड़ान भर रहा है. पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट के ही एक कर्मचारी ने प्लेन को चुराया है और क्रैश करने की धमकी दे रहा है. पायलट से सीधे बातचीत शुरू हो गई है. विमान तीन घंटे से ज्यादा समय से यानी अब भी इलाके के ऊपर चक्कर लगा रहा है.
प्लेन क्रैश कराने की धमकी दे रहा पायलट
अमेरिकी स्टेट मिसिसिपी पुलिस का कहना है कि टुपेलो में कानून प्रवर्तन एजेंसियों और आपातकालीन कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है क्योंकि एक विमान के पायलट ने जानबूझकर अपने विमान को शॉपिंग सेंटर पर क्रैश की धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक अधिकारी पायलट के संपर्क में हैं.