अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यूएस से अक्सर अश्वेतों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला ओहियो का है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ओहियो पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति का वीडियो जारी किया है, उसकी मौत एक स्थानीय अस्पताल में यह कहते-कहते हो गई कि उसे सांस नहीं आ रही है. वह बार-बार अधिकारियों से कह रहा था कि "मैं सांस नहीं ले सकता" क्योंकि उसे बार के फर्श पर गिरा दिया गया और हथकड़ी लगा दी गई. इस घटना ने एक बार फिर से साल 2020 में हुई जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की यादें ताजा कर दी हैं.
कैंटन पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार को एक वीडियो जारी किया गया. बॉडी कैमरा वीडियो में अधिकारी उस शख्स को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी पहचान 53 साल के फ्रैंक टायसन के रूप में हुई है. उस पर 18 अप्रैल को एक कार दुर्घटना के बाद वहां से भाग जाने का शक था. उस वीडियो को कई मीडिया आउटलेट्स ने ऑनलाइन पोस्ट किया. हालांकि कैंटन पुलिस विभाग इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी के लिए तुरंत उपलब्ध नहीं हो सका.