अमेरिका से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पहले वीडियो देखिए. उसके बाद पूरा मामला बताते है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक खड़ी गाड़ी के पास आता है और अचानक उसका दरवाजा खोलता है. फिर उसने अंदर बैठकर बर्गर खा रहे एक युवक को बाहर निकलने के लिए कहा. जब एरिक कैंटू ने पुलिस वाले से सवाल किया कि उसे ऐसा आदेश क्यों दिया जा रहा है, तो पुलिस वाले ने उसे पकड़ने की कोशिश की.
ऐसे में एरिक भागने की कोशिश करने लगा. इसके कुछ ही सेकंड के भीतर, पुलिस वाले ने तबाड़तोड़ कई गोलियां चलाईं तभी युवक ने दरवाजा बंद किया और मौके से भाग निकला. जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को सैन एंटोनियो (San Antonio) के पुलिस अधिकारी जेम्स ब्रेनैंड ने 17 साल के एरिक कैंटू (Erick cantu) पर उस समय गोली चलाई थी, जब वह मैकडॉनल्ड्स कार पार्किंग एरिया में अपनी कार के अंदर बैठा बर्गर खा रहा था.
ये भी पढ़ें: Russia के कब्जे वाले ब्रिज पर Ukraine ने किया धमाका, ज़ेलेंस्की के एडवाइजर बोले- ये शुरूआत है
गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने उस पर कार से भागने और अपने ऊपर हमला करने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक अब इस मामले में अमेरिकी पुलिसकर्मी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express Accident: भैंसों से टकराई 'वंदे भारत एक्सप्रेस', PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी