अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) यूक्रेन (Ukraine) की यात्रा पर जा सकते हैं. इस दौरान वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात करेंगे. इससे पहले रूस यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के दौरान जो बाइडेन पोलैंड (Polland) गए थे. जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के विदेश मंत्री से हुई थी.
दरअसल, रूस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और NATO देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. NATO देश यूक्रेन को बेहिसाब हथियार सप्लाई कर रहे हैं. हाल में 60 हजार एंटी टैंक मिसाइल और 25 हजार पोर्टेबल एंटी एयरक्राफ्ट यूक्रेन को दिए गए हैं. अमेरिका ने कहा है कि वे यूक्रेन को तोप और बख्तरबंद गाड़ियां भी देगा.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War Update: यूक्रेन पर मिसाइल हमले तेज करेगा रूस
उधर, यूक्रेन के साथ जारी महायुद्ध के बीच रूस अंदुरूनी टेंशन से भी परेशान चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन के बेहद करीबी माने जाने वाले रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) को हार्टअटैक आने की खबर है और इस हार्टअटैक की वजह बताई जा रही है पुतिन के साथ उनकी अनबन होना. बताया जा रहा है कि यूक्रेन पर हो रहे ताबातोड़ हमले का सर्गेई ने विरोध किया था और उनकी पुतिन कुछ अनबन हुई थी, इसके बाद ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनको आए इस अननैचुरल हार्ट अटैक के चलते 20 जनरलों को गिरफ्तार किया गया है.