अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने पाकिस्तान (Pakistan) को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया है. डेमोक्रेटिक कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने परमाणु हथियारों (nuclear weapons) के भंडारण को लेकर ये टिप्पणी की. बाइडेन बोले कि पाकिस्तान दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है क्योंकि वहां सेना और सरकार के बीच तालमेल नहीं है. बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान ऐसा देश है जिसके पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं.
ये भी देखें । Spanish newspaper : अखबार ने भारत की तरक्की को सपेरे से जोड़ा, मचा हंगामा
बता दें कि अमेरिका, पाकिस्तान को हथियार सप्लाई और बैकडोर से मदद करता रहा है. ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलटते हुए बाइडेन प्रशासन ने बीते महीने ही पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के लिए 45 करोड़ डॉलर के इक्विपमेंट्स की खरीद को हरी झंडी दी थी