अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो उसका जवाब सैन्य तरीके से दिया जाएगा. चीन को ये गलतफहमी है कि ताइवान को बल प्रयोग करके वो छीन सकता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर चीन स्व-शासित द्वीप ताइवान पर आक्रमण करता है तो अमेरिका ताइवान की सैन्य मदद करेगा. चीन को चेतावनी देते हुए यूएस के राष्ट्रपति ने कहा कि वो खतरे से खेल रहा है. बाइडेन ने आगे कहा कि हालांकि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी पर राजी हुआ है, उस पर हस्ताक्षर भी किए हैं लेकिन ये सोचना गलत है कि ताइवान को बल प्रयोग से छीना जा सकता है.
ये भी पढ़ें-West Bengal: BJP के पूर्व बंगाल अध्यक्ष का विवादास्पद बयान, 'बंगाल की राजनीति में बम बनाना आम बात
बता दें कि ‘एक चीन’ नीति के तहत अमेरिका बीजिंग को चीन सरकार के रूप में मान्यता देता है और उसके ताइवान के साथ कूटनीतिक संबंध नहीं हैं. लेकिन उसका ताइवान से अनौपचारिक संपर्क है. अमेरिका द्वीप की रक्षा के लिए सैन्य उपकरणों की आपूर्ति भी करता है. बाइडन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ताइवान की रक्षा करने का दबाव और भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि ताइवान के खिलाफ बल प्रयोग करने का चीन का कदम रूस की यूक्रेन में की गई कार्रवाई के समान होगा.