Joe Biden Corona Positive Again: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. व्हाइट हाउस के फिजिशियन (White House Physician) डॉ केविन ओ'कॉनर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह एक रिबाउंड का केस है, जिसमें राष्ट्रपति में किसी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं. जो काफी कम देखा गया है. अब बाइडेन कम से कम 5 दिनों तक आइसोलेशन (isolation) में रहेंगे.
Patra Chawl Scam: संजय राउत के घर पर ED की टीम, हिरासत में लिए जा सकते हैं शिवसेना सांसद
पिछले हफ्ते हुए थे पॉजिटिव
बतादें कि चार दिन पहले ही बाइडेन ने कोरोना को मात दी थी. बुधवार को की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उस समय भी उन्हें काफी मामूली लक्षण थे. इसके बाद भी वह लगातार व्हाइट हाउस के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. फिलहाल जो बाइडेन एक बार फिर कम से कम 5 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. विलमिंगटन स्थित उनके घर जाने के कार्यक्रम और मंगलवार को मिशिगन जाने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है.
West Bengal: नोटों से भरी कार में पकड़े गए 3 कांग्रेस विधायक, मंगानी पड़ी कैश काउंटिंग मशीन