US President News : एयरफोर्स के कार्यक्रम में लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Updated : Jun 02, 2023 07:54
|
Editorji News Desk

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President ) जो बाइडन (Joe Biden) पर बढ़ती उम्र का असर अब लगातार दिखने लगा है. ताजा मामला कोलोराडो (colorado) में अमेरिकी वायुसेना अकादमी (US Air Force Academy) के कार्यक्रम का है जहां वे लड़खड़ा कर गिर पड़े. 
दरअसल छात्रों को सर्टिफिकेट (certificates to students) देने के बाद बाइडन जैसे ही आगे बढ़ें उनका पैर सैंडबैग (sandbag) में फंस गया और वे गिर पड़े. जिसके तुरंत बाद वायु सेना के एक अधिकारी के साथ-साथ उनके यूएस सीक्रेट सर्विस (us secret service) के दो लोगों ने उठाया. फिर बाइडन वापस अपनी सीट पर चले गए. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

व्हाइट हाउस ने बताया, बाइडन पूरी तरह ठीक
व्हाइट हाउस ने कहा कि गिरने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ठीक हैं। वह उस वक्त लड़खड़ा गए जब वह पोडियम से वापस जा रहे थे, जहां से उन्होंने अकादमी के स्टूडेंट्स को संबोधित किया. उन्होंने सैकड़ों कैडेट्स को बधाई दी और प्रमाण पत्र बांटे.

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्वीट कर बताया कि बाइडन पूरी तरह ठीक हैं. वह हाथ मिलाते समय मंच पर एक सैंडबैग से टकराकर गिर गए थे. जानकारी के मुताबिक जिस प्लेटफॉर्म पर जो बाइडन खड़े थे, उसके करीब रेत से भरे बैग लगाए गए थे, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। गिर कर संभलने के बाद बिना किसी सहायता के राष्ट्रपति अपनी सीट पर वापस चले गए और समारोह के दौरान उत्साहित दिखे. 
कार्यक्रम में बाइडन ने अमेरिकी वायुसेना अकादमी के स्नातकों को स्वयं को इस सेवा के लिए चुनने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक ऐसी दुनिया में आगे बढ़ने का "महान विशेषाधिकार" है जो आने वाले वर्षों में और अधिक चैलेंजिंग होगा. 

US President

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?