अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने मंगलवार को पोलैंड की धरती से रूस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूक्रेन (Ukraine) से युद्ध में रूस कभी नहीं जीत पाएगा. यूक्रेन पीछे हटने वाला नहीं है. वह अभी भी आजाद है...और हम साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: US presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी का ऐलान करनेवाले कौन हैं विवेक रामास्वामी?
उन्होंने कहा कि पुतिन समझते थे कि वह आसानी से जीत जाएंगे लेकिन यूक्रेन बहुत बहादुर है. रूस ने अमेरिका के फौलादी इरादों को भी देख लिया है और वह समझ गए हैं कि यूक्रेन, हम और नाटो अब अधिक मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा अमेरिका यूक्रेन के लोगों के लिए खड़ा है चाहे जो हो जाए. बता दें कि सोमवार को बाइडेन अचानक युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंच गए फिर पोलैंड गए और वहां लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कही.