US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में एक बार फिर जो बाइडेन और डॉनल्ड ट्रंप का आमना-सामना हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी पार्टियों के प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल करते हुए अपना नॉमिनेशन लगभग पक्का कर लिया है.
2079 वोटों से आगे रहे बाइडेन
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक डेलिगेट्स में जो बाइडेन को 2099 वोट मिले. जेसन पाल्मर को तीन और अन्य (अनकमिटेड) को 20 वोट हासिल हुए. यानी जो बाइडेन 2079 वोटों से आगे रहे.
1137 वोटों से आगे रहे ट्रंप
रिपब्लिकन बाउंड डेलिगेट्स की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को 1228 वोट मिले, जबकि निक्की हेली 91, रॉन डेसैंटिस नौ और विवेक रामस्वामी सिर्फ तीन वोट ही हासिल कर पाए. ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 1137 वोटों से इस रेस में आगे निकल गए.
बाइडेन-ट्रंप फिर भिड़ेंगे ?
अमेरिकी मीडिया में संभावना जताई कि नवंबर, 2024 में दोनों दिग्गजों के बीच फिर से मुकाबले के आसार हैं. हालांकि, ये दोनों ही नेता तब तक यूएस राष्ट्रपति चुनाव 2024 के आधिकारिक नॉमिनी नहीं बनेंगे, जब तक नेशनल कन्वेंशन वोट से जुड़े चुनाव नहीं हो जाते. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 को होंगे.
ये भी पढ़ें: CAA: गृह मंत्रालय ने कहा - 'भारतीय मुसलमानों को चिंता की जरूरत नहीं, हिंदुओं के समान अधिकार मिलते रहेंगे'