Arvind Kejriwal Arrest: अमेरिका (America) ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कड़ी नजर रख रहा है. साथ ही कहा कि वो एक निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करता है. रॉयटर्स के अनुसार विदेश विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को ये बयान दिया था. दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की. विदेश मंत्रालय की भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिका भारतीय विपक्षी नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्टों पर बारीकी से नजर रख रहा है और एक निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करता है."
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जर्मन विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी ऐसी ही टिप्पणी की थी और भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद एक जर्मन दूत को भी तलब किया गया था.
Watch: अमेरिका में जहाज की टक्कर से ढह गया ब्रिज, कई गाड़ियां पानी में गिरीं, बेहद डरावना है वीडियो