वर्जीनिया (Virginia) में एक 6 साल के बच्चे ने अपनी स्कूल टीचर (School Teacher) को गोली मार दी.बताया जा रहा है कि बच्चे ने किसी विवाद के बाद महिला टीचर (Lady Teacher) को गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में हुए इस गोलीकांड में कोई छात्र घायल नहीं हुआ है, हां जिस महिला टीचर को गोली मारी गई वो गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी देखें: सीजफायर के बाद भी यूक्रेन पर बमबारी, अपनी ही बातों पर नहीं टिके पुतिन
पुलिस के मुताबिक, आरोपी बच्चे को हिरासत (Custody) में ले लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है कि बच्चे के पास क्लास में हैंडगन कैसे आई. वहीं, इस घटना के बाद सोमवार को स्कूल बंद रहेगा.
ये भी देखें: सऊदी अरब में बुलेट ट्रेन चलाएंगी महिलाएं, मक्का-मदीना के बीच पहली परीक्षा