America Texas firing: अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. यहां के टेक्सास (Texas) में शनिवार को एक बंदूकधारी ने गुस्से में पड़ोसियों पर अंधाधुंध फायरिंग (shooting) कर दी. इस हमले में एक आठ साल के बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है. पुलिस बंदूकधारी संदिग्ध की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक बंदूकधारी यार्ड में अपनी गन से फायरिंग कर रहा था. पड़ोसी अपने-अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने बंदूकधारी से फायरिंग बंद करने को कहा तो उसने उन पर ही गोलियां चला दी.
बता दें कि इससे पहले पेन्सिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया के रिहायशी इलाके में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना हुई थी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य घायल हुआ था.