अमेरिका के अलबामा में एक बर्थडे पार्टी में 20 से ज्यादा लोगों पर फायरिंग की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गोलीबारी में 4 नाबालिगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.
15 अप्रैल शानिवार देर रात एक डांस स्टूडियो में रखी गई टीनएजर लड़की के बर्थडे पार्टी में ये वारदात हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया है, इनमें भी ज्यादातर नाबालिग ही हैं. फिलहाल हमलावर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई.