US Shooting: अमेरिका में लगातार गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं. अमेरिका के कान्सास (Kansas) के एक नाइट क्लब (Nightclub) में शनिवार आधी रात को जमकर गोलीबारी हुई. इस फायरिंग में 7 लोग घायल हो गए, जबकि जल्दबाजी में क्लब से बाहर निकलने के दौरान दबने से दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. हालांकि गोलीबारी में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल होने वाले लोगों में 21 से 34 वर्ष की आयु के 5 पुरुष और 21 तथा 24 साल की दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, क्लब से जल्दबाजी में बाहर निकलने के चलते 30 साल की एक महिला और 31 साल का एक युवक घायल हो गया.
वहीं इससे पहले अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक कार्यक्रम में जुटे लोगों पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. घायलों में सेतीन की हालत नाज़ुक बताई जा रह है. पुलिस के मुताबिक के गोलीबारी शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित ब्रुकलिन होम्स इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार रात साढ़े 12 बजे के बाद हुई.