अमेरिका के फ्लोरिडा के जैक्सनविले इलाके में नक्सलीय हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक श्वेत व्यक्ति ने अंधाधुंध गोली चलाकर तीन अश्वेत लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. ये घटना एक जनरल स्टोर के बाहर हुई.
बताया जा रहा है कि हत्यारा अश्वेत लोगों से नफरत करता था और किसी चरमपंथी समूह का सदस्य था. पुलिस को उसके बंदूक पर स्वास्तिक के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि जैक्सनविले अश्वेत बहुल इलाका है और हमलावर दूर से आया था.
ये भी देखें: मॉस्को के पास प्लेन क्रैश , वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन की हुई मौत